प्रेम की शक्ति हमको इतना कुछ दे सकती है,जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते,हम सब से
ऊँची और अच्छी चीज़ के सम्भव होने के बारे में सोच सकते हैं,प्रेम की शक्ति हमको उससे भी बहुत ऊँची और अच्छी चीज़ें दे सकती है, प्रेम के लिये कहीं कोई सीमा नहीं होती यदि हम अपने जीवन
के प्रति जीवंतता, ख़ुशी और जोश से भरपूर होना चाहते हैं,तो प्रेम की शक्ति हमको इतना स्वास्थ्य और इतनी ज़्यादा ख़ुशी प्रदान कर सकती हैं, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी,इस लिये मैं चाहती हूँ कि हम अपनी कल्पना की सीमाओं को तोड़ने का साहस करें और अपने जीवन को सीमित रखना छोड़ दें,और अपनी कल्पनाशीलता को तर्क की सीमा से बाहर ले जाए, और अपनी मनचाही चीज़ के सर्वश्रेष्ठ व सर्वोच्च स्वरूप की कल्पना करें ।

The power of love can give us so much, which we cannot even imagine, from all of us
You can think of the possibility of a higher and better thing, the power of love can give us much higher and better things than that, there is no limit to love if we are in our life
If you want to be full of vibrancy, happiness and enthusiasm, then the power of love can give us so much health and so much happiness, which we would never have imagined, that is why I want to push the boundaries of our imagination Take the courage to break and leave your life limited, and take your imagination beyond the limits of logic, and the best and highest nature of what you want When Mr. Fantasy.
(क) मिथलेशसिगल