जब भी कभी ख़ाली समय या अपने आप मैं होतीं हूँ तो
मैं एक-एक करके अपनीं प्रिय चीजों के बारे में सोचती हूँ
जैसे अपने परिवार व परिवार के सदस्यों के बारे में, मित्र अपने- पराये ,
घर, स्थितियों, घटनाएँ , सप्ताह, महीने, वर्षों में हुई मेरी मनचाही
या अनचाही चीजें जिनकी सूची मेरे दिल – दिमाग़ में बनती जाती थी,
मैं अपने मनोदशाओं और भावनाएँ के मामले में सतर्क रही व सतर्क हूँ,
क्योंकि हमारी भावनाएँ हमारा शरीर , समय, शब्दों से अटूट सम्बन्ध रखता है,
समय ही हमारा जीवन है,

Whenever I have free time or on my own I think of my favorite things one by one Like about his family and family members, friends are his friends, Home, situations, events, weeks, months, years Or unwanted things, which used to be listed in my mind, I have been alert and cautious about my moods and feelings, Because our emotions are inextricably related to our body, time, words, Time is our life
(क)मिथ्लेश सिंघल