नहीं ठहरती है मुश्किलें ज़िंदगी भर ज़िंदगी मैं ,
हर मुश्किल का एक सुनहरा अंत होता है,
क्या हुआ जो ख़ुशियों की पतझड़ है अभी,
पतझड़ के मौसम के बाद ही बसंत होता है,
दौड़ कर ख़ुशियाँ भी आएगी मेरे जिवन मैं ,
कुछ और नहीं बस मैं ख़ुद पर ही पूरा यक़ीन कर लू,
आज अंधेरा हुआ है ज़िंदगी मैं तो कल रोशनी की किरण भी आएगी।

Difficulties don’t last all my life,
Every difficulty has a golden end,
What happened that is the fall of happiness right now,
Spring happens only after the fall season,
I will also be happy after running
Nothing else, I believe in myself only,
It is dark today, I will have a ray of light tomorrow,
(क) मिथलेश सिंगल ,