कामयाबी के सफ़र मैं मुश्किलें तो आती ही है,
परेशानिया दिखाकर हमको डराती भी है,
चलते ही रहना है क़दम रुकने न पाये,
अरे मंज़िल तो मंज़िल ही है,
एक दिन तो आएगी ही ,

There are difficulties in traveling for success,
He scares us by showing problems,
Keep walking, do not stop the steps,
Oh, the destination is the destination,
One day will come,
(क)। मिथलेश सिंगल