जीवन मैं प्रेम के सिवाय कोई शक्ति है ही नहीं ,हम संसार मैं जितनी भी नकारात्मक चीज़ें देखते है,
हमेशा प्रेम की कमी का परिणाम पाते है,प्रेम की शक्ति हमारी व्यक्तिगत सहयोगी है,
हमारा दिमाग बहुत सारी छोटी -छोटी चीज़ों मैं ही उलझा रहता है, हम अपने जिवन को सरल बनाए, और छोटी -छोटी चीज़ों को ज़रूरत से ज़्यादा महत्व नहीं दे, जब हम ख़ुशी महसूस करते है, तो हम लगा तार ख़ुशी ही महसूस करते है ,उस ख़ुशी का परिणाम ही प्रेम है,

There is no power in life except love, all the negative things we see in the world,
Always find the result of lack of love, the power of love is our personal partner,
Our mind is entangled in many small things, we simplify our lives, and do not give importance to small things, when we feel happy, then we feel happy. , The result of that happiness is love,
(क) मिथलेश सिंगल